अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है
अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
दीन की झोली में मोहन,
फक़्त एक नाम है तेरा,
उसी दम पर चला जाता,
कहीं तो पाएगा डेरा,
तू मालिक है त्रिलोकी का,
दास अदना भिखारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
ज़रा सा गौर कर ले तू,
हमारा काम बन जाए,
तेरे भंडार में दाता,
कहो क्या फ़र्क पड़ जाए,
भारी है खान रत्नों से,
फटी झोली हमारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
अगर फरियाद सुन लोगे,
तो जीवन हंस के गुज़रेगा,
गुज़रने को तो यूं गुज़री,
गुज़ारा दास कर लेगा,
नंदू सुनना या ना सुनना,
श्याम मर्ज़ी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
तो बदनामी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
दीन की झोली में मोहन,
फक़्त एक नाम है तेरा,
उसी दम पर चला जाता,
कहीं तो पाएगा डेरा,
तू मालिक है त्रिलोकी का,
दास अदना भिखारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
ज़रा सा गौर कर ले तू,
हमारा काम बन जाए,
तेरे भंडार में दाता,
कहो क्या फ़र्क पड़ जाए,
भारी है खान रत्नों से,
फटी झोली हमारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
अगर फरियाद सुन लोगे,
तो जीवन हंस के गुज़रेगा,
गुज़रने को तो यूं गुज़री,
गुज़ारा दास कर लेगा,
नंदू सुनना या ना सुनना,
श्याम मर्ज़ी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।
अगर दिनों का दिल || Agar Dino Ka Dil || Krishna Agarwal || Sci Bhajan Official
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
