एक सहारा तेरा भगवन भजन
एक सहारा तेरा भगवन भजन
एक सहारा तेरा भगवन,एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा,
हे दुनिया के पालनकर्ता,
तुझ बिन कोई ना मेरा,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन।
तुझ बिन और पुकारू किसको,
कौन सुनेगा मेरी,
किसके द्वारे जाऊँ झोली,
कौन भरेगा मेरी,
काली रातें कब बीतेंगी,
कर दे राम सवेरा,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन।
दुख की धूप तपाती रहती,
छाँव दया की कर दो,
बीहड़ मरुथल से जीवन में,
शीतलता ईश्वर दो,
पत्ते सुखे फूल नहीं,
कांटों ने मुझ को घेरा,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन।
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा,
हे दुनिया के पालनकर्ता,
तुझ बिन कोई ना मेरा,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन,
एक सहारा तेरा भगवन।
एक सहारा तेरा भगवन Ek Sahara Tera Bhagwan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।