गुजरे गफलत में ना जिन्दगी

गुजरे गफलत में ना जिन्दगी

 
गुजरे गफलत में ना जिन्दगी Gujare Gafalat Ne Na Jindagi Lyrics

गुजरे गफलत में ना जिन्दगी,
कर ले मालिक की तू बन्दगी,
गुजरे गफलत में ना जिन्दगी,
कर ले मालिक की तू बन्दगी।

कई जनम है यूं ही गंवाये,
जनम मरण से ना छूट पाये,
सतगुरु की शरण ना गहि,
गुजरे गफलत में ना जिन्दगी,
कर ले मालिक की तू बन्दगी।
 
झूठे साथी है झूठे है नाती,
सिर्फ सतगुरु है धुर के साथी,
नहीं किसी से हकीकत छिपी,
गुजरे गफलत में ना जिन्दगी,
कर ले मालिक की तू बन्दगी।

हर स्वांस प्रभु नाम ध्या ले,
तू जीवन को सफल बना ले,
सभी संतो का कहना यही,
गुजरे गफलत में ना जिन्दगी,
कर ले मालिक की तू बन्दगी।

मिला दासा सुनहरी यह अवसर,
नहीं देवो को भी जो मुयस्सर,
भक्ति कर प्राणी तू हर घड़ी,
गुजरे गफलत में ना जिन्दगी,
कर ले मालिक की तू बन्दगी।
गुजरे गफलत में ना जिन्दगी,
कर ले मालिक की तू बन्दगी,
गुजरे गफलत में ना जिन्दगी,
कर ले मालिक की तू बन्दगी।

गुज़रे ग़फ़लत में न ज़िन्दगी | Guzre Gaflat Mein Na Zindagi

गुरूमुखों ये भजन अगर पसन्द आया हो, तो इसे आगे शेयर करके हर एक गुरूमुख तक पहुंचाना आप सबकी सेवा है।जिससे श्री गुरू महाराज जी का हर एक प्रेमी उनके भजन सुनके तथा उनके प्रेम की लहरों में झूमकर ज्यादा से ज्यादा भजन भक्ति की ओर अपनी सुरती लगाए।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post