यशोदा का यह कृष्ण सांवरा अंगना में खेले रे लिरिक्स Yasoda Ka Krishna Sanwara Lyrics

यशोदा का यह कृष्ण सांवरा अंगना में खेले रे लिरिक्स Yasoda Ka Krishna Sanwara Lyrics, Krishna  Bhajan

यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
अंगना में खेले रे,
पांवों में पैजनिया उसके,
छम छमा छम बोले रे,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
अंगना में खेले रे।

कृष्ण के सिर मोर मुकुट है,
हाथ में लेकर बंसी रे,
मधुर मुरलीया जब ये बजाये,
सुध बुध खोई सारी रे,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
अंगना में खेले रे।

कृष्ण सलोना बंसी बजैया,
पनघट पर भी जाये रे,
फोड़ के मटकी करे ठिठोली,
काहू की ना माने रे,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
अंगना में खेले रे।

यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
अंगना में खेले रे,
पांवों में पैजनिया उसके,
छम छमा छम बोले रे,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
यशोदा का यह कृष्ण सांवरा,
अंगना में खेले रे।



 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें