कावड़ उठा ले फटाफट काम बने Kavad Utha Le Fatafat

कावड़ उठा ले फटाफट काम बने तेरा झट लिरिक्स Kavad Utha Le Fatafat Lyrics, Shiv Bhajan

कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट,
जावे दुख तेरा कट ले,
बम बम तू रट,
खुले है भोले के पट,
कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट।

चारों पासे बढ़ रहा,
भोले नाथ जी का रुतबा,
भोला भांग का नहीं,
बस भाव का भूखा,
जो है देवो में फ्रंट जो है,
वसा घट घट,
जो है बैठा मरघट,
देता भाग पलट,
कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट।

क्यों रे मन भटकावे,
मौका फेर ना आवे,
जाके देख हरिद्वार,
भोला पार लगवाये,
थारे द्वार का टिकट,
करवाले झटपट,
जा रे भोले से लिपट,
कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट।

प्यार का भोले का पाले,
चल कावड़ उठा ले,
विक्की जल रे चढ़ा ले,
भोले नाथ को रिझाले,
गिरी छोड़ झंझट,
होले शिव के निकट,
विष कर गये चट,
तेरा भोला नील कंठ,
कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट।

कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट,
जावे दुख तेरा कट ले,
बम बम तू रट,
खुले है भोले के पट,
कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट।
कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट,
जावे दुख तेरा कट ले,
बम बम तू रट,
खुले है भोले के पट,
कावड़ उठा ले फटाफट,
काम बने तेरा झट।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post