कहां जायें वीणा बजायें शारदे लिरिक्स Kaha Jaye Veena Bajaye Lyrics

कहां जायें वीणा बजायें शारदे लिरिक्स Kaha Jaye Veena Bajaye Lyrics

कहां जायें वीणा बजायें,
शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है,
हम दीन हीन अज्ञान भवानी,
हम झोली फैलाये बैठे है।

मैया ऊँचे ऊँचे आसान लगाये,
आओ करके हंस सवारी,
शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है,
कहां जायें वीणा बजायें,
शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है।

हम दीन बालक,
मैया विनती करते,
कबसे तुम्हे बुलाये शारदे,
भक्त तेरे यहाँ बैठे है,
कहां जायें वीणा बजायें,
शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है।

ओ दयामई अज्ञान हटाओ,
तुम ज्ञान का अमृत पिलाओ,
भवानी आस लगाए बैठे है,
कहां जायें वीणा बजायें,
शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है।

मैया दूर करो,
अन्धकार सभी के,
सब के कष्ट मिटाओ,
शारदे भवानी,
हम भक्त यही कहते है,
कहां जायें वीणा बजायें,
शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है।

कहां जायें वीणा बजायें,
शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है,
हम दीन हीन अज्ञान भवानी,
हम झोली फैलाये बैठे है।



Watch सरस्वती माता भजन : कहा जाये वीणा बजाये शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है Saraswati Mata Bhajan

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url