जिस दिन कन्हैया तेरा दर्शन होगा
जिस दिन कन्हैया,
तेरा दर्शन होगा,
जिस दिन कन्हैया,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा,
मेरा सुंदर सपना,
अपना कब पूरा होगा,
जिस दिन कन्हैया,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।
आया शरण तेरी,
बनके भिखारी मैं,
तुम तो दयालु प्रभु जी,
तेरा पुजारी मैं,
होगा मिलन जब,
तुम्हारा संग होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा,
मेरा सुंदर सपना,
अपना कब पूरा होगा,
जिस दिन कन्हैया,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।
तन मन धन सब तेरे,
पर मैंने वारा है,
तेरा दिया मैंने,
तुम ही को दिया है,
मुझ पर दयालु,
कब मन तेरा होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा,
मेरा सुंदर सपना,
अपना कब पूरा होगा,
जिस दिन कन्हैया,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।
कैसा जगत में,
तूने खेल रचाया रे,
अपना बने ना कोई,
बने ना पराया रे,
अब तो बता दे,
तू कब मेरा होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा,
मेरा सुंदर सपना,
अपना कब पूरा होगा,
जिस दिन कन्हैया,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।
कैसी रे कन्हैया,
तूने प्रीत निभाई रे,
पहले तू नाता जोड़े,
फिर दे जुदाई रे,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा,
मेरा सुंदर सपना,
अपना कब पूरा होगा,
जिस दिन कन्हैया,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।
जिस दिन कन्हैया तेरा दर्शन होगा |JIS DIN KANHAIYA TERA DARSHAN HOGA | #SHYAMBHAJAN