करो भजन उस राम भक्त के
करो भजन उस राम भक्त के
लंका पति की माया,जिसके बल के आगे नहीं चली,
करो भजन उस राम भक्त के,
बोलो जय बजरंग बलि।
वो अंजना के पुत्र जिसे,
हनुमान नाम से सब जाने,
जो भजते अंजना सुत को,
वो उसकी महिमा पहचाने,
जिसकी बल बुद्धि पर,
असुरो की शक्ति भी नहीं चली,
करो भजन उस राम भक्त के,
बोलो जय बजरंग बलि।
हुआ हरण जब सीता जी का,
श्री राम से हुआ मिलन,
उसने प्रभु चरणों में अपना,
सौंप दिया सारा जीवन,
रघुराई की चरण शरण में,
जिसकी भगति शक्ति पली,
करो भजन उस राम भक्त के,
बोलो जय बजरंग बलि।
अदभुत बल शक्ति धारे ही,
जब हनुमत पहुंचे लंका,
पता लगाया माँ सीता का,
पीट दिया अपना डंका,
बलशाली रावण की,
सोने की लंका जली,
करो भजन उस राम भक्त के,
बोलो जय बजरंग बलि।
लंका पति की माया,
जिसके बल के आगे नहीं चली,
करो भजन उस राम भक्त के,
बोलो जय बजरंग बलि।
Bolo Jai Bajrangbali