मैया शेरावाली बसी है पर्वत पे
मैया शेरावाली बसी है पर्वत पे
मैया शेरावाली बसी है पर्वत पे,मैया शेरावाली बसी है पर्वत पे,
बसी है पर्वत पे बसी है पर्वत पे,
माँ तेरे जयकारे गूंजे है घर घर में।
शक्ति स्वरूपा मैया आई अम्बर से,
दानव मारे तूने अपने बल से,
मैया तेरा वंदन सभी देव करते।
पापी भी आये मैया तेरी शरण में,
शीश झुकाते मैया तेरे चरनन में,
माफ़ कर देना गर भूल हुई हमसे।
ममता की छाया है तेरे आँचल में,
भाग्य जगा दे माँ तू एक पल में,
ये सारी दुनिया चले है तेरे दम पे।
आजा ओ मैया बुलाये तुम्हे दिल से,
जीवन सवर जाए तेरे दर्शन से,
दे दे माँ सहारा भटक रही कब से।
मैया शेरावाली बसी है पर्वत पे,
मैया शेरावाली बसी है पर्वत पे,
बसी है पर्वत पे बसी है पर्वत पे,
माँ तेरे जयकारे गूंजे है घर घर में।
Watch मातारानी भजन : मैया शेरावाली बसी है पर्वत पे #mataranibhajan #devibhajan Hindi bhajan songs