मुसाफिर जागते रहना नगर में चोर लिरिक्स Musafir Jagate Rahana Lyrics

मुसाफिर जागते रहना नगर में चोर लिरिक्स Musafir Jagate Rahana Lyrics

मुसाफिर जागते रहना,
नगर में चोर आते है,
मुसाफिर जागते रहना,
नगर में चोर आते हैं।

संभालो माल अपने को,
बांधकर धर सिरहाने में,
जरा सी नींद गफलत में,
झपट गठरी उठाते हैं,
मुसाफिर जागते रहना,
नगर में चोर आते हैं।

कपट का है यहां चलन,
सभी व्यापार दिनराती,
दिखाकर सूरते सुंदर,
जाल में यह फसाते हैं,
मुसाफिर जागते रहना,
नगर में चोर आते हैं।

कभी किसी का नहीं करना,
भरोसा इस जमाने में,
लगाकर प्रीत मतलब से,
हर पल में हटाते हैं,
मुसाफिर जागते रहना,
नगर में चोर आते हैं।

ठिकाना है नहीं करना,
किसी का इस सराय में,
वो ब्रह्मा नन्द दिन दिन मे,
सभी चल चल कर जाते हैं,
मुसाफिर जागते रहना,
नगर में चोर आते हैं।

मुसाफिर जागते रहना,
नगर में चोर आतेे है,
मुसाफिर जागते रहना,
नगर में चोर आते हैं।
 


मुसािफर जागते रहना नगर में चोर आतेे है | Musafir Jaagte Rehna Nagar Mein Chor Aate Hain | Satsangi

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url