आता हूँ मैं तेरे पास हे मसीह
आता हूँ मैं तेरे पास हे मसीह
आता हूँ मैं तेरे पास हे मसीह,धोके तू कर मुझको साफ़ हे मसीह,
मैं मैं न रहू तू मुझमे बढ़े,
मैं घटता रहू तू मुझमे बढ़े।
हा हा ले लू याह,
हा हा ले लू याह।
रूह मेरी प्यासी भटकने लगी,
पाने को तुझको तड़पने लगी,
आ मेरे तन और बदन में समा,
सांसो से दिल की तू धड़कन में आ,
मैं मैं न रहू तू मुझमे बढ़े,
मैं घटता रहू तू मुझमे बढ़े।
तेरे बिना मैं तो कुछ भी नहीं,
रूहबीन जिस्म से कुछ भी नहीं,
आतिश नहीं मेरी कर दे फना,
दिल और जिस्म की तू प्यास बुझा,
मैं मैं न रहू तू मुझमे बढ़े,
मैं घटता रहू तू मुझमे बढ़े।
Main Aata Hun Tere Paas | मैं आता हूँ तेरे पास । गीत संख्या - 395 । गीत संग्रह ।Bhagalpur Pastorate