जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

साँस आती है साँस जाती है,
सिर्फ मुझको है इंतजार तेरा,
आंसुओ की घटायें पी पी के,
अब तो कहता है यही प्यार मेरा।

जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन,
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन।

तेरी चाहतो ने ये क्या गम दिया,
तेरी भक्ति में यूं दिवाना हुआ,
ज़माने ने मुझको बेगाना किया,
दीवाना तेरे प्यार में,
बड़ा ही बुरा हाल है,
खडा हूं तेरे द्वार पे,
ना होश ना ख्याल है,
खड़ा हूं तेरे द्वार पे,
ना होश ना ख्याल है,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन,
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम।

मेरे साथ में रो रहा आसमान,
मेरा श्याम खोया है जाने कहा,
उसे ढूंढता मैं यहाँ से वहा,
दर्शन की मुझे प्यास है,
जीवन कि यही आस है,
मैं कितना मजबूर हूं,
ये कैसा इम्तेहान है,
मैं कितना मजबूर हूं,
ये कैसा इम्तेहान है,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन,
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम।

मेरी आँखों में जले,
तेरे चाहत के दिये,
कितना बेचैन हूं मैं,
श्याम से मिलने के लिए,
मेरे बिछड़े दिलबर तू,
जो एक बार मिले,
चैन आ जाये मुझे,
जो तेरा दीदार मिले,
मेरे सांवरे बता दे मुझे,
हुयी क्या खता बता दे मुझे,
करू अब मैं क्या बता दे मुझे,
मेरे श्याम से मिला दे मुझे,
कही ना अब सुकून है,
कही ना अब करार है,
मिलेगा मेरा सांवरा,
मुझे तो ऐतबार है,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन,
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम।



"ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम " फिल्मी धुन पर दिल को छूने वाला भजन | Mukesh Meena | Krishna Bhajan New

Next Post Previous Post