करता वो याद तुझे जिस पर तू मेहरबान हुई

करता वो याद तुझे जिस पर तू मेहरबान हुई

(मुखड़ा)
करता वो याद तुझे (3 बार),
जिस पर तू मेहरबान हुई (2 बार),
ध्यान में डूब गया हो (3 बार),
माँ जिस पर मेहरबान हुई।
भजता वो मात तुझे (3 बार),
जिस पर तू मेहरबान हुई।
निशदिन वो ध्याय तुझे (3 बार),
तू जिसपे निगेहबान हुई।
करता वो याद तुझे।।

(अंतरा 1)
जिन पर हो साया,
दया का माँ तुम्हारा,
दीवाना तेरा वो हो जाए।
तेरी सूरतिया,
माँ तेरी मूरतिया,
मन में जो माँ उसके समा जाए।
और न चाहे कुछ उसे (3 बार),
जिस पर तू मेहरबान हुई,
करता वो याद तुझे।।

(अंतरा 2)
दुष्टों को मारे,
भक्तों को तू तारे,
महिमा ये माँ तेरी सब गाए।
भोली बड़ी है,
माँ तू प्यारी बड़ी है,
भक्तों की तू लाज बचाए।
नैया को पार करे (3 बार),
जिस पर तू मेहरबान हुई,
करता वो याद तुझे।।

(अंतरा 3)
तू ने ऐ मइया,
तारी सबकी है नइया,
माँ मेरी भी बारी कब आए?
मन है उदासी,
माँ अँखियाँ हैं प्यासी,
कब जाने तू दर्शन दिखाए?
"शिव" पे भी कर दे दया (3 बार),
ज्यों सब पे मेहरबान हुई,
करता वो याद तुझे।।

(पुनरावृत्ति – मुखड़ा दोबारा)
करता वो याद तुझे (3 बार),
जिस पर तू मेहरबान हुई (2 बार),
ध्यान में डूब गया हो (3 बार),
माँ जिस पर मेहरबान हुई।
भजता वो मात तुझे (3 बार),
जिस पर तू मेहरबान हुई।
निशदिन वो ध्याय तुझे (3 बार),
तू जिसपे निगेहबान हुई।
करता वो याद तुझे।।
 


new hindi devigeet माँ जिसपर मेहरबान हुई singer Rajiv tomar and shrawan kushwaha samrat
Next Post Previous Post