तेरे दर्शन से चमन दिल का महक जाता है


Latest Bhajan Lyrics

तेरे दर्शन से चमन दिल का महक जाता है

तेरे दर्शन से चमन दिल का,
महक जाता हैं,
तेरे जलवों में खुदा मुझको,
नज़र आता है।

जाम अमृत के इतने,
तेरी नजरों से बहे,
जाने कितने इन्हें पी पी के,
मतवाले बने,
और फिर एक मतवाला,
ये गुनगुनाता है,
तेरे जलवों में खुदा मुझको,
नज़र आता है।

तेरे वचनों से फिजाओं में,
प्रेम शहद घुले,
तेरे दर्शन से कुदरत का,
हर राज खुले,
भागों वाला ही तेरे,
वचनों को सुन पाता है,
तेरे जलवों में खुदा मुझको,
नज़र आता है।

तू ही पैगंबर तू मुर्शद,
और तू ही खुदा,
तेरे सजदे में कुदरत का,
हर नज़ारा झुका,
तू गरीबों का,
और शाहों का भी दाता है,
तेरे जलवों में खुदा मुझको,
नज़र आता है।

तेरे दर्शन से चमन दिल का,
महक जाता हैं,
तेरे जलवों में खुदा मुझको,
नज़र आता है।



SSDN Bhajan: तेरे दर्शन से चमन दिल का महक जाता है ।। Shri Anandpur Darbar।। Lyrics in Description
Next Post Previous Post