(मुखड़ा) तेरा दाम लगे ना कौड़ी, माँ के नाम को ध्याले, तेरी खाली झोली भर देगी, तू माँ को मना ले।।
(अंतरा) दुःख जीवन के माँ सारे, पलभर में दूर भगाए, जन्मों-जन्मों से सोती, किस्मत के भाग्य जगाए, माँ नाम का जीवन में,
गुणगान तू गा ले, तेरी खाली झोली भर देगी, तू माँ को मना ले।।
कलयुग में नाम ही माँ का, सारी दुनिया को है तारे, तेरा नाम जो ध्याले दो पल, तेरे बन जाते वो प्यारे, पापी मन में मैया की, तू मूरत को बसा ले, तेरी खाली झोली भर देगी, तू माँ को मना ले।।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जब तेरा ना हो सहारा, ना फिर तू मारा-मारा, मैया का नाम ही देगा, तुझे तूफानों में किनारा, तेरा तन-मन ये, मैया रानी के रंग में रंगा ले, तेरी खाली झोली भर देगी, तू माँ को मना ले।।
मैया का नाम है ऐसा, हर पल ही साथ निभाए,
तेरे नाम की जिसको लगन हो, उसे दुःख ना कोई सताए, तू चरणों में मैया के, थोड़ा ध्यान लगा ले, तेरी खाली झोली भर देगी, तू माँ को मना ले।।
(पुनरावृति) तेरा दाम लगे ना कौड़ी, माँ के नाम को ध्याले, तेरी खाली झोली भर देगी, तू माँ को मना ले।।
Maa Ko Manale | तेरी खाली झोली भर देगी तू माँ को मनाले | दिल को छू जायेगा मातारानी का ये भजन | HD
Song: Maa Ko Manale ( D-1740) Singer: Mukesh Bagda Category: Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajan) Producers: Amresh Bahadur - Ramit Mathur Label : Yuki