बैठे बैठे के सोचे चल खाटू धाम ने भजन

बैठे बैठे के सोचे चल खाटू धाम ने भजन

 
बैठे बैठे के सोचे चल खाटू धाम ने भजन

बैठे बैठे के सोचे,
चल खाटू धाम ने,
जाने कितनों की किस्मत चमका दी,
बाबा श्याम ने,
जाने कितनों की किस्मत चमका दी,
बाबा श्याम ने।

श्याम जैसा दातार नहीं,
मैंने ढूंढ लिया जग सारे में,
जो काम कहीं ना होता हो,
यो कर दे एक इशारे में,
जरा जोर लगा जयकारा में,
तज काम तमाम ने,
जाने कितनों की किस्मत चमका दी,
बाबा श्याम ने,
मेरी डूबी नैया पार लगा दी,
बाबा श्याम ने।

रिगंस की रज माथे लाके,
श्याम निशान उठाना जी,
अमृत जल श्री श्याम कुंड का,
मल मल के फिर नहाना जी,
नजरों से नजर मिलाना जी,
पी मस्ती जाम ने,
जाने कितनों की किस्मत चमका दी,
बाबा श्याम ने,
मेरी डूबी नैया पार लगा दी,
बाबा श्याम ने।

नैन से नैन मिलाके ने बस,
दो आंसू छलका देना,
फिर चरणों में गिर करके,
अपने दिल का हाल सुना देना,
प्रशांत देवेंद्र भजन सुनावे लखदातार ने,
जाने कितनों की किस्मत चमका दी,
बाबा श्याम ने,
मेरी डूबी नैया पार लगा दी,
बाबा श्याम ने।

बैठे बैठे के सोचे,
चल खाटू धाम ने,
जाने कितनों की किस्मत चमका दी,
बाबा श्याम ने,
जाने कितनों की किस्मत चमका दी,
बाबा श्याम ने।



चल खाटू धाम ने | Chal Khatu Dham Ne | Best Haryanvi Shyam Bhajan | Prashant Suryavanshi

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Chal Khatu Dham Ne
Singer: Prashant Suryavanshi
Music: Nitish Dabla & Suraj
Lyricist: Devender Choudhary
Video: Anil Kumar (AP Films)
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post