जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई भजन

जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई भजन


जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई
जय हो ज्वालामुखी मैय्या थारी,
जय हो शेरोवाली मैय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहीं,
थाने ध्यावे सब नर-नारी,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई,
जय हो ज्वालामुखी मैय्या थारी,
जय हो शेरोवाली मैय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहीं,
थाने ध्यावे सब नर-नारी,
सब पे दया तू रखना…
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।

तू ही तो है शेरावाली, तू ही मेहरावाली है,
तू ही जोतावाली मैय्या, तू ही लाटावाली,
थाने तो कर मनवारा…
थाने तो कर मनवारा,
आज बुलावा है,
प्रेम से मैय्या, मैं तो गुण थारा गावा हूँ,
मैं तो जोत जगावा थारा,
मैं तो ध्यान लगावा थारो,
मैय्या, दुखिया री सुन लीजो,
मैय्या, द्वार पे आया थारे,
सब पे दया तू रखना…
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।

थारी कृपा से चाले नाव, खिवैया तू,
डोले अगर नैया, पार लगावे तू,
रीत पुरानी थारी…
रीत पुरानी थारी जाने संसार है,
याद करता भगता रे, आवे, हेले आवे तू,
थारा जैसी कोई दानी नहीं,
थारा जैसी वरदानी नहीं,
बैठी घट-घट माही तू ही,
मैय्या, थारे से या छानी नहीं,
सब पे दया तू रखना…
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।

कर मनवारा मैय्या, आज बुलावा है,
आवो थारे, आवो मैय्या, गुण थारा गावा हूँ,
गीत प्रेम रा मैय्या…
गीत प्रेम रा मैय्या, गा सुनावा हूँ,
भगता रा आकर मैय्या, भाग्य जगाना है,
मैं तो शरण में आयो थारी,
जांगिड़ चरणा री रज थारी,
थाने ध्यावे सब नर-नारी,
मैय्या, सुनजो थारी अर्जी मारी,
सब पे दया तू रखना…
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।

जय हो ज्वालामुखी मैय्या थारी,
जय हो शेरोवाली मैय्या थारी,
थारा परचा रो पार नहीं,
थाने ध्यावे सब नर-नारी,
सब पे दया तू रखना…
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई,
जग घूमिया माँ के जैसा ना कोई,
ज्वालामुखी मैय्या थारे जैसा ना कोई।


जग घुमिया || Jag Ghumiya॥ HINDI DEVOTINAL SONG 2016 NEW || SANDEEP PRABHAT SINGH

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post