हारिये ना हिम्मत बिसारिये न राम

हारिये ना हिम्मत बिसारिये न राम

हारिये ना हिम्मत बिसारिये न राम, 
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
दीपक ले के हाथ में सतगुरु राह दिखाये .
पर मन मूरख बावरा आप अँधेरे जाए,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
पाप पुण्य और भले बुरे की वो ही करतातोल,

ये सौदे नहीं जगत हाट के तू क्या जाने मोल,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
जैसा जिस का काम पाता वैसे दाम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम,
हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम,
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम।
 

Hariye Na Himmat Bisariye Na Ram - Pinakin Shah - AZAD - Leela Chitnis, Ashok Kumar, Hansa Wadkar 


यह भी देखें You May Also Like
श्री राम स्तुति महिमा : श्री राम की महिमा अलौकिक है। श्री राम कण कण में व्याप्त हैं। हर जगह श्री राम का ही नाम है। श्री राम का जन्म और पूरा जीवन ही धर्म स्थापना के लिए हुआ था। श्री राम ने हर पग पर संघर्ष किया और सभी मर्यादाओं का पालन भी किया। उनका जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक आदर्श है। श्री राम हैं मर्यादा पुरुषोत्तम। 

राम का नाम वह अटल सहारा है, जो कभी डगमगाता नहीं। मन जब भटकता है, चिंताओं के बोझ तले दबता है, तब यह नाम याद दिलाता है कि सारी चिंता छोड़ दे, क्योंकि सब कुछ राम के हाथ में है। सतगुरु दीपक थमाकर सत्य का मार्ग दिखाते हैं, पर मूर्ख मन अंधेरे की ओर भागता है, जैसे प्यासा हिरण मृगतृष्णा के पीछे दौड़े। फिर भी, हिम्मत मत हारो, राम को मत भूलो।

पाप-पुण्य, अच्छे-बुरे का हिसाब राम रखते हैं, यह दुनिया का सौदा नहीं कि मनुष्य उसका मोल समझ ले। जैसे किसान बीज बोता है और फसल पाता है, वैसे ही कर्मों का फल राम देते हैं। तू व्यर्थ चिंता क्यों करता है? जो करना है, कर, और राम पर छोड़ दे। यह नाम वह शक्ति है, जो निराशा के अंधेरे में भी मन को उजाला देता है। बस, हर कदम पर राम को याद रख, क्योंकि वही सच्चा संबल है।
 
नैया पड़ी मंझधार गुरु बिन कैसे लागे पार
भजन नैया पड़ी मंझधार गुरु बिन कैसे लागे पार ॥

साहिब तुम मत भूलियो लाख लो भूलग जाये ।
हम से तुमरे और हैं तुम सा हमरा नाहिं ।
अंतरयामी एक तुम आतम के आधार ।
जो तुम छोड़ो हाथ प्रभुजी कौन उतारे पार ॥
गुरु बिन कैसे लागे पार ॥

मैन अपराधी जन्म को मन में भरा विकार ।
तुम दाता दुख भंजन मेरी करो सम्हार ।
अवगुन दास कबीर के बहुत गरीब निवाज़ ।
जो मैं पूत कपूत हूं कहौं पिता की लाज ॥
गुरु बिन कैसे लागे पार 
Director: N.R. Acharya
Stars: Leela Chitnis, Ashok Kumar, Hansa Wadkar
Music: Saraswati Devi, Ramchandra Pal
Production Co: Bombay Talkies Workers Industrial Co-Operative Society See more
Release: Azad (1940)
Genre:Social
Banner: Bombay Talkies
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post