दे दो अपनी नौकरी मैया जी इक बार भजन
(मुखड़ा)
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार,
बस इतनी तनख़्वा देना,
मेरा सुखी रहे परिवार।
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार।।
(अंतरा 1)
तेरे क़ाबिल नहीं हूँ मैया,
फिर भी काम चला लेना,
जैसे भी हैं, हम तेरे हैं,
गुण-अवगुण बिसरा देना।
गर तेरी कृपा होगी,
मेरा सुधरेगा संसार,
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार।।
(अंतरा 2)
तुम तो जग जननी हो माँ,
मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाए तो,
यह क़िस्मत की बात है।
मानूँगा तेरा कहना,
मैं करता हूँ इक़रार,
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार।।
(अंतरा 3)
थोड़ी-सी माया देकर के,
हमको ना बहलाओ जी,
आज खड़ा हूँ सामने तेरे,
कोई हुक्म सुनाओ जी।
‘रोमी’ की इस अर्ज़ी पे,
अब मत करना इंकार,
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार,
बस इतनी तनख़्वा देना,
मेरा सुखी रहे परिवार।
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी इक बार।।
२०२० नवरात्री स्पेशल " दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार " राजू मेहरा जी की आवाज में मधुर गीत