(मुखड़ा) मैं बेटा, तू माता, हमारा जन्म-जन्म का साथ, मइया जी मेरी, लाज तुम्हारे हाथ, मइया जी मेरी, लाज तुम्हारे हाथ।।
(अंतरा) जब भी कोई विपदा आई,
तूने ही माँ, टाली, हर एक मोड़ पे खड़ी हो मइया, बनके मेरी रखवाली, तूने ही बनाई मइया, तूने ही बनाई मइया, मेरी बिगड़ी हुई हर बात, मइया जी मेरी, लाज तुम्हारे हाथ।।
पल में भरी है माँ तूने,
Chalisa Lyrics in Hindi
जब भी फैलाई झोली, हर पल कृपा करती है, मेरी मइया ये भोली, जब भी हुआ निराश, जब भी हुआ निराश, तो कर दी खुशियों की बरसात, मइया जी मेरी, लाज तुम्हारे हाथ।।
मरते दम तक मइया जी,
चरणों से लगा कर रखना, दीवाने के सारे अवगुण, पर तुम पर्दा ढकना, ‘नितिन गुप्ता’ पर भी कर दे मइया, गुप्ता पर भी कर दे मइया, रहमत की बरसात, मइया जी मेरी, लाज तुम्हारे हाथ।।
(पुनरावृति) मैं बेटा, तू माता, हमारा जन्म-जन्म का साथ, मइया जी मेरी, लाज तुम्हारे हाथ, मइया जी मेरी, लाज तुम्हारे हाथ।।
Main Beti tu Hai Mata Ye Hai Janam Janam Nata [Full Song] Jaagaran Ki Raat- Vol.4