आई शिवरात्री आई सारे जग में खुशियाँ छाई

आई शिवरात्री आई सारे जग में खुशियाँ छाई

शिव भजन लिरिक्स हिंदी
आई है शिवरात्री खुशियाँ बड़ी अपार
सज गए सभी शिवालय हो रही जय जय कार
आई शिवरात्री आई सारे जग में खुशियाँ छाई
करते बम बम की जयकार
चलो रे शिव शंकर दे द्वार
ब्रह्म मुहूर्त में करे स्नान जल भर ले आना
बेल पत्र और फूल चढ़ाना
शिव शंकर को आज रिझाना
लो आया भोले का त्यौहार
चलो रे शिव शंकर दे द्वार
हर हर महादेव
जग में नाम है देव है
घर घर में होती शिव की पूजा
खड़े हैं हाथ जोड़कर नर नार
चलो रे शिव शंकर दे द्वार
हर हर महादेव
भोले का है भेष निराला
कानन कुंडल गल मुंड माला
माथे चन्दा का उजियाला
कर डमरू और नाग है काला
है बहती शीश जता गंग धार
चलो रे शिव शंकर दे द्वार
हर हर महादेव
Next Post Previous Post