जय जय भोला भंडारी जय जय भोला भंडारी भांग पिके मस्ती में नाचे भोला भंडारी पार ना पाया कोई इनका शिव जी की लीला है न्यारी नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय तू आदि अनादि व्याप रहा कण कण में
जन्म है तुझसे तू ही प्रलय है श्रष्टि के आँगन में कभी तू योगी कभी तू जोगी कभी तू है संसारी पार ना पाया कोई इनका शिव की लीला है न्यारी जय जय भोला भंडारी नमः ॐ नमः शिवाय
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
देवो के हिट विष पी डाला नीलकंठ कहलाये भागीरथी के को तारा धरा पर गंगा लाये काशीनाथ तू विश्वनाथ तू अमरनाथ तू केदारनाथ तू पार पाया न कोई इनका शिव की लीला है न्यारी
नमः ॐ नमः शिवाय मंत्र जपे जो नमः शिवाय कृपा तुम हो करते बाल ना बांका उनका होता जो तेरा नाम सुमरते पल भर में तुम बिगड़ी बनाते दुःख मिटाते पार लगाते तुम भोला भंडारी पार पाया न कोई इनका शिव की लीला है न्यारी जय जय भोला भंडारी नमः ॐ नमः शिवाय बम बम भोला बम भोला ॐ नमः शिवाय
भांग पीके मस्ती मे { Sawan Somvar Special Song } Bhang Pike Masti Mai - Manish Kumar - Ambey Bhakti