भोले का डंका सारे जग में तेरे नाम का
सारे जग में तेरे नाम का डंका भज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
सझ धज कर के भोला बाबा रास में चलेया से,
ठुमक ठुमक के मस्ती में मेरा बाबा नाचेया से,
भोले नाथ का डमरू डम डम भज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
नाच देख कर भोले नाथ का सांवरियां मुस्काया,
पार्वती के संग मिल कर गुंघटीयां उठाया,
घूँघट में सांप सर सर निकलया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
भोले नाथ की लीला देख के ब्रिज मंगल हरषाया,
सांवरिया संग भोले नाथ का दर्शन सब ने पाया,
साहिल तेरी महिमा सारे जग में गा रहा से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
सझ धज कर के भोला बाबा रास में चलेया से,
ठुमक ठुमक के मस्ती में मेरा बाबा नाचेया से,
भोले नाथ का डमरू डम डम भज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
नाच देख कर भोले नाथ का सांवरियां मुस्काया,
पार्वती के संग मिल कर गुंघटीयां उठाया,
घूँघट में सांप सर सर निकलया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
भोले नाथ की लीला देख के ब्रिज मंगल हरषाया,
सांवरिया संग भोले नाथ का दर्शन सब ने पाया,
साहिल तेरी महिमा सारे जग में गा रहा से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
