आँखें बंद हैं सर है झुका हुआ लिरिक्स Aankhen Band Hai Sar Hai Jhuka Hua Lyrics

आँखें बंद हैं सर है झुका हुआ लिरिक्स Aankhen Band Hai Sar Hai Jhuka Hua Lyrics

 
आँखें बंद हैं सर है झुका हुआ लिरिक्स Aankhen Band Hai Sar Hai Jhuka Hua Lyrics

आँखें बंद हैं सर है झुका हुआ
क़दमों में तेरे दिल है रखा हुआ

क़दमों में तेर, दिल है रखा हुआ
येसु मसीह है मुझमें बसा हुआ
येसु मसीह है मुझमें बसा हुआ
हालेलुइया हालेलुइया हालेलुइया हालेलुइया

अन्दर आके बैठे हैं, येसु तेरी हैकल में
प्यार मसीह का आया है अब हमारे दिल में
है कितना आराम यहाँ, है कितनी सच्चाई
तेरे घर में ऐ येसु, मैंने मुक्ति पायी
भर दे तू रूह से, ये है मेरी दुआ
हालेलुइया हालेलुइया हालेलुइया हालेलुइया

तेरी राहों पे चलना है कितना मुबारक
तेरी बातों से येसु मैंने पायी ताकत
अब मैं ऐसा पेड़ हूँ, मौसम में फल लाऊँ
तेरे घर में लगा रहूँ, कभी भी न मुरझाऊँ
तू है मेरा प्याला, तू हिस्सा मेरा
हालेलुइया हालेलुइया हालेलुइया हालेलुइया



आँखें बंद हैं सर है झुका हुआ लिरिक्स Aankhen Band Hai Sar Hai Jhuka Hua Lyrics

Next Post Previous Post