आओ गुरू देवा भजन लिरिक्स
आओ गुरू देवा भजन लिरिक्स Aao Guru Deva
आओ गुरू देवा
दर्शन दे दो तुम्हारा
तुम हो जग के जीवनदाता
सुनलो मेरी पुकार
सुनलो मेरी पुकार
तुम हो जीवनदाता
तुम हो जाग के शांति दाता
सुनलो मेरी पुकार
सुनलो मेरी पुकार
तुम ही जीवनदाता
तुम हो जग के मुक्तिदाता
सुनलो मेरी पुकार
सुनलो मेरी पुकार
तुम ही जीवनदाता
दर्शन दे दो तुम्हारा
तुम हो जग के जीवनदाता
सुनलो मेरी पुकार
सुनलो मेरी पुकार
तुम हो जीवनदाता
तुम हो जाग के शांति दाता
सुनलो मेरी पुकार
सुनलो मेरी पुकार
तुम ही जीवनदाता
तुम हो जग के मुक्तिदाता
सुनलो मेरी पुकार
सुनलो मेरी पुकार
तुम ही जीवनदाता
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तेरे कलाम दिया गल्ला Tere Kalam Diya Galla
- शुक्रिया मसीही सोंग Shukriya Masihi Song
- जीसस क्राइस्ट परिचय हिंदी में Jesus Christ Jivani Hindi Me
- नया साल तुम को मुबारक हो Naya Sal Tum Ko Mubarak Ho
- तेरे सदके तू भेज दे बुलावा Tere Sadake Tu Bhej
- तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे Tere Naam Se Hi Dua
- मसीहा मेरा दुनिया में आया Masiha Mera Duniya Me Aaya
- एक तारा चमका है Ek Tara Chamaka Hai