मैया री तू ही सब जग की आधार, आजा दर्शन दे एक बार, मैया री जगदम्बे।।
(अंतरा 3) है दिल में विश्वास तुम्हारा, कर दो हृदय में उजियारा, डोले या नैया दूर किनारा री, मैया री मेरी नाव पड़ी मजधार,
आजा दर्शन दे एक बार, मैया री जगदम्बे।।
(अंतरा 4) ब्रह्मा, विष्णु, शिव ने ध्याई, सबसे पहले माँ तू आई, ‘गुरु राम भक्त’ ने या बताई री, मैया री वे तो छोड़ गए संसार, आजा दर्शन दे एक बार, मैया री जगदम्बे।।
(पुनरावृत्ति) मैया री जगदम्बे, मेरे मन में बसा तेरा प्यार, आजा दर्शन दे एक बार, मैया री जगदम्बे।।
मईया री जगदम्बे - Vidhi Deshwal - Maiya Ri Jagdambe - Mata Rani Song - Supertone Digital