बन्सीवाले श्याम तेरे काले नैना भा गए
बन्सीवाले श्याम तेरे
काले नैना भा गए
छोड़ कर सब
छोड़ कर दुनिया के जलवे
तेरे दर हम आ गए
बन्सीवाले श्याम तेरे
काले नैना भा गए
बुझ गयी इन नैनं की प्यास
भर गया मन में उल्लास
जब से तेरे रूप के दर्शन
मेरे नैना पा गए
छोड़ के दुनिया के जलवे
तेरे दर हम आ ही गए
तेरी गली में ही जीना है
नाम तेरे सब कीन्हा है
मेरा मुझमे कुछ ना रहा है
तुम मुझ पर ऐसे छा गए
छोड़ के दुनिया के जलवे
तेरे दर हम आ ही गए
झूठ नहीं समझो मन मोहन
तुम बिन व्यर्थ है जियन
शर्मा केशव अपना सर्वश्व
तुझ पर श्याम लुटा गए
छोड़ के दुनिया के जलवे
तेरे दर हम आ ही गए
छोड़ के दुनिया के जलवे
तेरे दर हम आ ही गए
श्याम की तरह ये खूबसूरत भजन ! Bansiwale Shyam Tere Kaale Naina Bha Gaye ~ Keshav Sharma
Song - Bansiwale Shyam Tere Kaale Naina Bha Gaye
Singer - Keshav Sharma ( Ph. No - 9818339236 )
Lyics - Anil Sharma
Music - Kailash Srivastav
Krishna Bhajan Lyrics Hindi