खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे

खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे

खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।
आज मन में यही हमने ठाना,
बिना दर्शन न होगा जाना,
दे दो नैना को माँ तुम नज़ारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।
खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।

आ जा करके तू सिंह सवारी,
पूरी कर दे माँ आशा हमारी।
तूने लाखों के कारज संवारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।
खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।

मन की कलियों से गूँथी है माला,
तुमको पहनाएँगे माँ ये माला।
आज दे दो दिलों को सहारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।
खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।

आज हाथों में दीपक की थाली,
हम तो पूजा करें माँ तुम्हारी।
सारे भक्त हैं दाती तुम्हारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।
खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।

तुम तो काली हो कल्याणी मैया,
तुम ही दुर्गा और ज्वाला मैया।
नौ रूप हैं अद्भुत तुम्हारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।
खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे,
आए दर्शन को हम हैं तुम्हारे।



With Lyrics॥माता रानी के भजन॥नवरात्रि भजन॥खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वारे॥Navratri Bhajan॥देवी गीत

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post