कब तक खुदा मेरे कब तक ए खुदावंद

कब तक खुदा मेरे कब तक ए खुदावंद

 
Kab Tak Khuda Mere Kab Tak Lyrics कब तक खुदा मेरे कब लिरिक्स

कब तक खुदा मेरे कब तक
ए खुदा मुझ पे अपना कहर न दिखा
अब तो मुझ पे रहें कर की मै मेर चला
मुझ को दे दे शिफा
बेकरारी मेरी जाँ की बढती रहेगी
कब तक खुदा मेरे कब तक

ए खुदावंद तू अब मेरी जां को छुडा
अपनी रहमत की खातिर से मुझ को बचा
मर के कैसे करूँगा तुझे याद मै
कब्र में शुक्र कैसे करूँगा अदा
मै तो करहाते करहाते थक ही गया
और कब तक खुदा मेरे कब तक

मेरे बिस्तर पे है आंसुओं की नमी
मेरी आँखे भी रो रो के जाती रही
ए मेरे दुश्मनों तूम ये सुनलो ज़रा
मेरे मालिक ने सुनली है मेरी दुआ
है वो दुश्मन मेरे बेकरार और शर्मिंदा
रहमत खुदा तेरी रहमत

Anil Kant- Kab Tak from Ibadat Karo | Psalm 6

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post