मोहब्बत खुदा की दिखाने के लिये
सलीब पर चढ़ गया यीशु
पहिना काँटों का था ताज
कि बच जायें गुनाहगार
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
कि बच जाऊँ में बदकार
पाऊँ शिफ़ा मैं लाचार
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
यह सच है कि यीशु गुनाहगारों के लिये
अपना कीमती खून बहाने आया था
उसने खाई कोड़ों की मार
कि बच जायें गुनाहगार
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान
क्रूस पर से उठाकर उसे दफ़न कर दिया
और क्रूस पर बैठा दिया पहरा
यीशु फ़तहमंद है आज
क्योंकि मौत की हुई हार
यीशु फ़िर अब जलाल में आयेगा
यीशु फिर अब जलाल में आयेगा
देखो यीशु का प्यार
और हो जाओ तुम तैयार
यीशु फ़िर अब जलाल में आयेगा