पलने में सोया है छोटा सा कन्हैया
पलने में सोया है
छोटा सा कन्हैया
प्यार से हिंडोला हिन्दाये
यशोमती मैया
छोटी छोटी अंखियों में
कैसीलचल है
कभी दाए कभी बाए
कभी वो अचल है
छोटे छोटे हाथ पाँव
लेके अठलिया
प्यार से हिंडोला हिन्दाये
यशोमती मैया
नन्द बाबा पास बैठे
देख मुस्काये
कन्हैया के नैनों से नैन मिलाये
रोने लगा है कन्हैया
प्यार से हिंडोला हिन्दाये
यशोमती मैया
ऐसा भाव कभी नहीं सुना होगा !! ??पलने में सोया है छोटा सा कन्हैया झूले का प्यारा भजन Pawan Bhatia आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं