पलने में सोया है छोटा सा कन्हैया

पलने में सोया है छोटा सा कन्हैया

 
पलने में सोया है छोटा सा कन्हैया लिरिक्स Palane Me Soya Hai Chhota Lyrics

पलने में सोया है
छोटा सा कन्हैया
प्यार से हिंडोला हिन्दाये
यशोमती मैया
छोटी छोटी अंखियों में
कैसीलचल है
कभी दाए कभी बाए
कभी वो अचल है
छोटे छोटे हाथ पाँव
लेके अठलिया
प्यार से हिंडोला हिन्दाये
यशोमती मैया
नन्द बाबा पास बैठे
देख मुस्काये
कन्हैया के नैनों से नैन मिलाये
रोने लगा है कन्हैया
प्यार से हिंडोला हिन्दाये
यशोमती मैया
 

ऐसा भाव कभी नहीं सुना होगा !! ??पलने में सोया है छोटा सा कन्हैया झूले का प्यारा भजन Pawan Bhatia

Next Post Previous Post