माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन

माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन

(मुखड़ा)
माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन हृदय का,
कण-कण होगा,
प्यारा-प्यारा सुंदर,
अपना जीवन होगा,
माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन हृदय का,
कण-कण होगा।।

(अंतरा)
हृदय के सिंहासन पर,
मैया को बिठाएँगे,
श्रद्धा के फूल, माँ के,
चरणों में चढ़ाएँगे,
पूजन में अर्पण,
ये तन-मन होगा,
पावन हृदय का,
कण-कण होगा।।

माता तो फिर माता है,
वो ममता बरसाएगी,
गोद में बिठाएगी और,
खूब दुलराएगी,
करुणा लुटाता, माँ का,
दामन होगा,
पावन हृदय का,
कण-कण होगा।।

भारी करिश्मा है मेरी,
मैया की दुहाई में,
खुशियाँ नाचेंगी हरदम,
नीरस अंगनाई में,
पल-पल परम प्रिय,
पावन होगा,
पावन हृदय का,
कण-कण होगा।।

(पुनरावृत्ति)
माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन हृदय का,
कण-कण होगा,
प्यारा-प्यारा सुंदर,
अपना जीवन होगा,
माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन हृदय का,
कण-कण होगा।।
 


Ma Jota wali ali ka Sumiran hoga/मां जोता वाली का सुमिरन होगा

tabale par sath de rahe
Ram Dhyan Gupta Ji
Benjo par Brijesh ji
Singer- Harivansh Pratap 

भक्त माँ के सुमिरन से जीवन को पावन बनाने की बात करता है। माँ की करुणा, ममता, और कृपा से भक्त का हृदय शुद्ध और आनंदमय होता है। माँ का आशीर्वाद जीवन को संवारता है, और उनकी भक्ति से हर दुःख-संताप दूर हो जाता है।

Next Post Previous Post