मैं तो हो गईतेरी दीवानी

मैं तो हो गईतेरी दीवानी

 
मैं तो हो गईतेरी दीवानी लिरिक्स Main To Ho Gayi Teri Lyrics

सांवरे की द्रष्टि मानो
प्रेम की कटारी है
तन मन की सुध बुध गयी
मानो मतवारी है
तेरी प्यारी आँखों का जादू
दिल पे रहा न मेरे काबू
में तो तुझमे खो गयी
में तो तुझमे खो गयी
में तो तेरी दीवानी हो गयी
हो गयी हो गयी
हो गयी हो गयी
में तो तेरी दीवानी हो गयी
तेरे दिल पर श्याम सलोने
अपना तो दिल मैंने वारा
तू ही भगवन तू ही प्रियतम
तू ही तो मेरा जग सारा
श्याम मेरा सबसे प्यारा है
श्याम हारे का सहारा है
तेरा दरबार निराला है
लगता सबको किनारा है
सांवली सूरत मोहिनी मूरत
में तो तेरी दीवानी हो गयी
तेरी नजर का मेरी नजर से
कैसा खेल निराला श्याम
नजरें मिलाकर दिल को लुटा
श्याम मेरा मतवाला
श्याम मेरा खातुवाला है
श्याम मेरा भोलाभाला है
श्याम मेरा बड़ा दिलवाला है
सांवली सूरत मोहिनी मूरत 
में तो तेरी दीवानी हो गयी

तेरी तिरछी नजर से बाबा
दिल हुआ घायल मेरा श्याम
झूठे बंधन झूठा ज़माना
दुनिया कहे मुझे पागल श्याम
तुमसे विनती बारम्बार
मेरे सांवरिया सरकार
तुमसे नैन हुए हैं चार

सांवली सूरत मोहिनी मूरत में 
तो तेरी दीवानी हो गयी
में तो तेरी दीवानी हो गयी

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post