तुम प्यारे प्रभु की सेवा में अपने को

तुम प्यारे प्रभु की सेवा में अपने को दान करो


तुम प्यारे प्रभु की सेवा में
अपने को दान करो
तुम हो प्रभु की पवित्र प्रजा
उसकी तुम सेवा करो

अंधकार से जीवन में
वो रोशनी ले आया
उस रोशनी में हमनें
एक मार्ग नया पाया
जीवन है तुम्हारा उसके लिये
जीवन बलिदान करो

कल तुम जो भटकते थे
अंधकार की राहों में
वो तुमको बचा लाया
अपनी प्यार की बाहों में
प्यार उसका कितना अद्भुत है
उसको तुम याद करो

है याद तुम्हें प्यारों
तुम जन्मे पापों में
पापों की माफ़ी दे दी
उसने पवित्र लहू से
मन तो प्रभु का मंदिर है
नित उसका ध्यान करो

सेवा जो करे उसकी
फल पायेगा वो अंत में
ये कैसा बड़ा मान है
जो औरों ने पाया है
आभारी होकर चरणों में
उसकी बड़ाई करो
 
 

तू ही प्रभु ये जीवन "Tu Hee Prabhu ye Jeevan" Hindi Christian Song (With Lyrics) karaoke Songs

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post