तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
करते है पहले तेरी हम तो पूजा,
होता है दुनिया में हर काम दूजा,
सब की बिगड़ी को तू ही बनाये,
सब के भाग्यो को तू ही जगाये,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
सेवा में तेरी खड़े हम सभी तो,
भक्तो के प्यारे पधारो अभी तो,
भक्तों के मन की इक तार बोले,
नैया है मझधार खाये हिंडोले,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
रिद्धि और सीधी का तू ही है दाता,
चरणों में शर्मा है शीश झुकाता,
करमा रोपड़ वाला गुण तेरे गाये,
कमल किशोर कभी तुझको बुलाए,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
तुम को आना होगा।
करते है पहले तेरी हम तो पूजा,
होता है दुनिया में हर काम दूजा,
सब की बिगड़ी को तू ही बनाये,
सब के भाग्यो को तू ही जगाये,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
सेवा में तेरी खड़े हम सभी तो,
भक्तो के प्यारे पधारो अभी तो,
भक्तों के मन की इक तार बोले,
नैया है मझधार खाये हिंडोले,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
रिद्धि और सीधी का तू ही है दाता,
चरणों में शर्मा है शीश झुकाता,
करमा रोपड़ वाला गुण तेरे गाये,
कमल किशोर कभी तुझको बुलाए,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
नए साल की पहली गणेश वंदना | तू शंकर का राज दुलारा गौरा माँ की आँख का तारा | by Kamal Kishore Kavi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं