तुमको आना होगा भजन

तुमको आना होगा भजन

 
तुमको आना होगा लिरिक्स Tumko Aana Hoga Lyrics

तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।

करते है पहले तेरी हम तो पूजा,
होता है दुनिया में हर काम दूजा,
सब की बिगड़ी को तू ही बनाये,
सब के भाग्यो को तू ही जगाये,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।

सेवा में तेरी खड़े हम सभी तो,
भक्तो के प्यारे पधारो अभी तो,
भक्तों के मन की इक तार बोले,
नैया है मझधार खाये हिंडोले,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।

रिद्धि और सीधी का तू ही है दाता,
चरणों में शर्मा है शीश झुकाता,
करमा रोपड़ वाला गुण तेरे गाये,
कमल किशोर कभी तुझको बुलाए,
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।
तुम को आना होगा,
तुम को आना होगा।

"गणपति" दो शब्दों के मेल से बना है: "गण" का अर्थ है समूह और (अनुयायी गण/देवताओं का समूह ) और "पति" का अर्थ है स्वामी या स्वामी। तो, "गणपति" का अर्थ है समूह के स्वामी, भगवान्।


नए साल की पहली गणेश वंदना | तू शंकर का राज दुलारा गौरा माँ की आँख का तारा | by Kamal Kishore Kavi 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post