है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे भजन

है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे

 
है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे Hai Ye Jindagi Shyam Tere Sahare Lyrics

है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे
डूबा दे तू चाहे लगा दे किनारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे

मैं खा खा के ठोकर
बहुत थक गया हूँ
तेरे दर पे आकर
अब रुक गया हूँ
जो हो तेरी मर्ज़ी
जो हो तेरी मर्ज़ी
ये तू ही विचारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे

गमो के समन्दर मे
मैं रह ना जाऊं
पकड़ लो ये बांहे मेरी
मैं कहीं बह ना जाऊं
बहुत तेज़ है बाबा
ग़मो के ये धारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे

इन आँखों ने देखी
बहुत दुनिया दारी
मतलब की दुनिया सारी
मतलब की यारी
शिकायत ना गैरों से
शिकायत ना गैरों से
है अपनों से हारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे

भरोसा तू कुंदन का तू ही सहारा
नहीं साथ औरों का
है मुझ को गवारा
यही सोच कर आया
यही सोच कर आया
शरण में तुम्हारी
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे

है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे
डूबा दे तू चाहे लगा दे किनारे
है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे

 
है ये ज़िन्दगी श्याम तेरे सहारे | Lyrical Shyam Bhajan by Anurag Goyal (Full HD Video)

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post