हे गणपति गजानन तुमको
हो सबके आधार
प्रथम मनाये आपको
तो हो जाए बेडा ही पार
हे सुखकर्ता दुखहर्ता
मंगल करता गणेश
आरम्भ करे जब भी कार्य नया
तुमको पूजे गणेश
लम्बोदर गजबदन गजानन
तुम हो सबमे विशेष
जय जय गणेश जय जय गणेश देवा
रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामी
तुम हो बुद्धि विधाता
मूषक है प्रभु तुम्हारी सवारी
तुमको मोदक ही भाता
शुभ लाभ लेकर घर में पधारे
पुरे करो मेरे काज
सुन लो प्रभु अरदास मेरी तुम
देवो के सरताज
जय जय गणेश जय जय गणेश देवा
गणेश उत्सव जब भी आये
करते मूर्ति स्थापना
हाथ जोड़ के नतमस्तक हो
दिल से करते हैं उपासना
ढोल नगाड़े मजीरे बजा के
झूमे नाचे भगत तुम्हारे
गणपति बप्पा मोरिया के
खूब लगाए जयकारे
जय जय गणेश जय जय गणेश देवा
हो सबके आधार
प्रथम मनाये आपको
तो हो जाए बेडा ही पार
हे सुखकर्ता दुखहर्ता
मंगल करता गणेश
आरम्भ करे जब भी कार्य नया
तुमको पूजे गणेश
लम्बोदर गजबदन गजानन
तुम हो सबमे विशेष
जय जय गणेश जय जय गणेश देवा
रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामी
तुम हो बुद्धि विधाता
मूषक है प्रभु तुम्हारी सवारी
तुमको मोदक ही भाता
शुभ लाभ लेकर घर में पधारे
पुरे करो मेरे काज
सुन लो प्रभु अरदास मेरी तुम
देवो के सरताज
जय जय गणेश जय जय गणेश देवा
गणेश उत्सव जब भी आये
करते मूर्ति स्थापना
हाथ जोड़ के नतमस्तक हो
दिल से करते हैं उपासना
ढोल नगाड़े मजीरे बजा के
झूमे नाचे भगत तुम्हारे
गणपति बप्पा मोरिया के
खूब लगाए जयकारे
जय जय गणेश जय जय गणेश देवा
Jai Jai Ganesh जय जय गणेश Savita Mishra Ganpati Song
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |