हमें तो जो भी दिया मेरी मैया ने दिया भजन

हमें तो जो भी दिया मेरी मैया ने दिया भजन

(मुखड़ा)
हमें तो जो भी दिया,
मेरी मैया ने दिया,
हमेशा आपके हाथों से,
सर झुका के लिया,
हमें तो जो भी दिया,
मेरी मैया ने दिया।।

(अंतरा)
मेरी ये जिंदगी,
मैया, तेरी अमानत है,
बदल जो जाऊँ,
मैं माँ से तो मुझ पे लानत है,
हमेशा माँ की,
चौखट से मुस्कुरा के गया,
हमें तो जो भी दिया,
मेरी मैया ने दिया।।

जहाँ में मैया,
तुम्हारा कोई जवाब नहीं,
दयालु ऐसी,
दया का कोई हिसाब नहीं,
हमेशा मैया ने,
बिन बोले हमारा काम किया,
हमें तो जो भी दिया,
मेरी मैया ने दिया।।

निभाया अब तक,
आगे भी तुम निभा देना,
तेरी तौहीन है,
किसी और से भीक्षा लेना,
हमेशा द्वार से,
'बनवारी' झोली भर के गया,
हमें तो जो भी दिया,
मेरी मैया ने दिया।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
हमें तो जो भी दिया,
मेरी मैया ने दिया,
हमेशा आपके हाथों से,
सर झुका के लिया,
हमें तो जो भी दिया,
मेरी मैया ने दिया।।
 


हमें तो जो भी दिया मेरी मईया ने दिया ~ Chetan Jayaswal ~ Latest Mata Rani Bhajan 2021
Next Post Previous Post