सारी दुनिया है दीवानी अम्बे रानी आपकी भजन

सारी दुनिया है दीवानी अम्बे रानी आपकी भजन

(मुखड़ा)
सारी दुनिया है दीवानी,
अंबे रानी आपकी,
कौन है जिस पर नहीं है,
कौन है जिस पर नहीं है,
मेहरबानी आपकी।

(अंतरा)
सारी सृष्टि एक चमन और,
इस चमन के फूल हम,
इन सभी फूल में माता,
इन सभी फूल में माता,
हम निशानी आपकी।

जैसे गंगा और जमुना की,
धारा बहती भूमि पर,
वैसे ही बहती है ममता,
वैसे ही बहती है ममता,
दुर्गा रानी आपकी।

तन भी तेरा, मन भी तेरा,
मेरा क्या है वैष्णो माँ,
तेरा तुझको सौंपता हूँ,
तेरा तुझको सौंपता हूँ,
यह निशानी आपकी।

उम्र भर गाता रहूं मैं,
अंबे महिमा आपकी,
अपने चरणों में ही रखना,
अपने चरणों में ही रखना,
मेहरबानी आपकी।

(पुनरावृत्ति)
सारी दुनिया है दीवानी,
अंबे रानी आपकी,
कौन है जिस पर नहीं है,
कौन है जिस पर नहीं है,
मेहरबानी आपकी।
 


Latest Mata Rani Bhajan ~ सारी दुनिया है दीवानी वैष्णो माता आपकी ~ Devendra Pathak Ji
Next Post Previous Post