तेरे ही नाम के संग जोड़ लिया है नाता भजन

तेरे ही नाम के संग जोड़ लिया है नाता भजन

(मुखड़ा)
तेरे ही नाम के संग,
जोड़ लिया है नाता,
आज घर में किया है,
मैंने माँ का जागरण,
आज मेरे भी घर पे,
आई है दुर्गे माता,
आज घर में किया है,
मैंने माँ का जागरण।।

(अंतरा)
मैया तेरे नाम की है,
घर में ज्योति जगी,
तेरे ही नाम की लौ,
सारे भक्तों को लगी,
दिन खुशियों का बड़ा,
आज तो आया है,
गणपति बप्पा को,
सबने मनाया है,
छोड़ दर को अपने,
मेरे घर आई है माँ,
खुशियाँ घर पे मेरे,
आज ले आई है माँ,
तेरा एक नाम ही तो,
मेरी जुबां पर आता,
आज घर में किया है,
मैंने माँ का जागरण।।

मैया का रूप सजा,
बड़ा ही प्यारा है,
तेरे दरबार सा माँ,
लगता नज़ारा है,
ओढ़े तू लाल चुनर,
मेहंदी हाथ में,
आए संग भैरव तेरे,
बजरंग साथ में,
सबके संकट में,
दौड़ी आती मैया,
भव से पार करे,
भक्तों की नैया,
झोली भरती है मैया,
खाली ना कोई जाता,
आज घर में किया है,
मैंने माँ का जागरण।।

चने हलवे का तुझे,
भोग लगाऊँगा,
नारियल भेंट मैया,
तुझको चढ़ाऊँगा,
कंजक रूप बन,
घर मेरे आओगी,
हाथों से मेरे भी,
भोग ये खाओगी,
खुल गए भाग्य मेरे,
जागरण कराया है,
माँगा जो तुमसे,
सब मैंने पाया है,
तू ही चामुंडा, तू ही मनसा,
तू ही दुर्गा माता,
आज घर में किया है,
मैंने माँ का जागरण।।

(पुनरावृत्ति)
तेरे ही नाम के संग,
जोड़ लिया है नाता,
आज घर में किया है,
मैंने माँ का जागरण,
आज मेरे भी घर पे,
आई है दुर्गे माता,
आज घर में किया है,
मैंने माँ का जागरण।।



तेरे ही नाम के संग जोड़ लिया है नाता | Maa Durga Beautiful Bhajan | by Mukesh Bagda | Audio
Next Post Previous Post