खाटू की है नगरियां बाबा का है ये धाम
खाटू की है नगरियां बाबा का है ये धाम
खाटू की है नगरियां, बाबा का है ये धाम,
मेरे श्याम यहाँ पर करते भक्तों का बेड़ा पार,
खाटू वाले तेरी जय हो,
जय जय हो बाबा श्याम।।
तेरे नाम से ही हर काम बने,
तेरे दर्शन से ही हर पाप कटे,
तू हारे का सहारा है,
हर नैया का किनारा है,
खाटू की है नगरियां, बाबा का है ये धाम।।
सारी दुनिया में बजे डंके तेरे,
हो पूरी मुरादें, जगे भाग तेरे,
तूने ही सबको तारा है,
तू ही बाबा श्याम हमारा है,
खाटू की है नगरियां, बाबा का है ये धाम।।
बिन मांगे बाबा सब देता है,
सब कष्टों को हर लेता है,
आनंद को परमानंद करे,
अनिल को भव से पार करे,
खाटू की है नगरियां, बाबा का है ये धाम।।
मेरे श्याम यहाँ पर करते भक्तों का बेड़ा पार,
खाटू वाले तेरी जय हो,
जय जय हो बाबा श्याम।।
तेरे नाम से ही हर काम बने,
तेरे दर्शन से ही हर पाप कटे,
तू हारे का सहारा है,
हर नैया का किनारा है,
खाटू की है नगरियां, बाबा का है ये धाम।।
सारी दुनिया में बजे डंके तेरे,
हो पूरी मुरादें, जगे भाग तेरे,
तूने ही सबको तारा है,
तू ही बाबा श्याम हमारा है,
खाटू की है नगरियां, बाबा का है ये धाम।।
बिन मांगे बाबा सब देता है,
सब कष्टों को हर लेता है,
आनंद को परमानंद करे,
अनिल को भव से पार करे,
खाटू की है नगरियां, बाबा का है ये धाम।।
Khatu Shyam Janmdin Special | Khatu Wale teri jai Ho { खाटू वाले तेरी जय हो } Anand Sharma
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

