अयोध्या सजी है मेरे राम के लिए भजन अनूप जलोटा

अयोध्या सजी है मेरे राम के लिए लिरिक्स Ayodhya Saji Hai Mere Ram Ke Liye Bhajan Lyrics

 
अयोध्या सजी है मेरे राम के लिए लिरिक्स Ayodhya Saji Hai Mere Ram Ke Liye Bhajan Lyrics

मन मंदिर में ज्योति जगी,
सिया राम के लिए,
अयोध्या सजी है,
मेरे राम के लिए,
अयोध्या सजी है,
प्रभु श्री राम के लिए,
अयोध्या सजी है,
श्री राम के लिए,
अयोध्या सजी है।

व्याकुल नैना राह निहारे,
कब होगे प्रभु दर्श तुम्हारे,
नगर अयोध्या तुमको पुकारे,
राम लक्ष्मण के लागे जयकारे।

बरसों बीते गए भगवान,
दीदार किए,
अयोध्या सजी है,
मेरे राम के लिए,
अयोध्या सजी है,
प्रभु श्री राम के लिए,
अयोध्या सजी है।

झूम उठे हैं सब नर नारी,
राम लक्ष्मण छवि जब से निहारी,
अब न देर करो तुम रघुवर,
राह निहारे प्रजा तुम्हारी।

चारों ओर है आनंद छाया,
राम के लिए,
अयोध्या सजी है,
मेरे राम के लिए,
अयोध्या सजी है,
प्रभु श्री राम के लिए,
अयोध्या सजी है।

है अभिनंदन राम तुम्हारा,
करे स्वागत है भाग्य हमारा,
राहों में तेरी पुष्प बिछाए,
भारत वर्ष ये मंगल गाये।

सारे जग में खुशियां,
पवन धाम के लिए,
अयोध्या सजी है,
मेरे राम के लिए,
अयोध्या सजी है,
प्रभु श्री राम के लिए,
अयोध्या सजी है,
पावन धाम के लिए।


Ayodhya Saji Hai (Full Bhajan With Lyrics) Anup Jalota | Ram Mandir Ayodhya Song 2024 |#jaishreeram


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Experience the divine aura as Bhajan Legend Anup Jalota pours his soul into this mesmerizing Ram Bhajan. Join us on a spiritual journey as he glorifies the legacy of Lord Rama and his triumphant return to Ayodhya.

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post