कोई कहवे से भूतनाथ कोई कहवे लंगोटे आळा रे भजन
कोई कहवे से भूतनाथ, कोई कहवे लंगोटे आळा रे,
कोई कहवे से भूतनाथ, कोई कहवे लंगोटे आळा रे,
उस बाबा का भजन करू सूं लेके कंठी माला रे,
उस बाबा का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,
शिव भोले का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,
शिव ने ओढ़ूँ शिव ने पहनूँ ,शिव भक्ति संसार मेरा,
शिव ने ओढ़ूँ शिव ने पहनूँ ,शिव भक्ति संसार मेरा,
मन मंदिर में शिव का शिवाला, काशी और हरिद्वार मेरा,
आठों पहर रहूँ शिव धुन में, आठों पहर रहूँ शिव धुन में,
लगन पाड़ गयी चाला रे,
उस बाबा का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,
शिव भोले का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,
तीनों लोक बसा के शिव ने, जीव बसाये सारे में,
तीनों लोक बसा के शिव ने, जीव बसाये सारे में,
सृजन करके भरा उजाला, सूरज चंदा तारों में,
देवों में महादेव कहावे, देवों में महादेव कहावे,
महिमा करूँ की ढाला रे,
उस बाबा का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,
शिव भोले का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,
मेरा बाबा भोला भाला, काशी के मा वाश करे,
मेरा बाबा भोला भाला, काशी के मा वाश करे,
भाँग धतूरा घोट के पीवे, भूता गेल्या रास करे,
कहे बलजीत रहले घाल की, कहे बलजीत रहले घाल की,
करे घडी में टाला रे,
उस बाबा का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,
शिव भोले का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,
कोई कहवे से भूतनाथ, कोई कहवे लंगोटे आळा रे,
कोई कहवे से भूतनाथ, कोई कहवे लंगोटे आळा रे,
उस बाबा का भजन करू सूं लेके कंठी माला रे,
उस बाबा का भजन करू सूं, लेके कंठी माला रे,