अरे द्वारपालों कहना से कह दो लिरिक्स Are Dwarpalo Bhajan Lyrics
अरे द्वारपालों कहना से कह दो,
दर पे सुदामा गरीब आ गया है।
भटकते भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है॥
ना सर पे हैं पगड़ी, ना तन पे हैं जामा
बतादो कन्हिया को नाम है सुदामा।
इक बार मोहन से जाकर के कहदो,
मिलने सखा बदनसीब आ गया है॥
सुनते ही दोड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन।
हुआ रुकमनी को बहुत ही अचम्भा,
यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है॥
और बराबर पे अपने सुदामा बिठाये,
चरण आंसुओं से श्याम ने धुलाये।
न घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का समा तेरे करीब आ गया है।
दर पे सुदामा गरीब आ गया है।
भटकते भटकते ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के करीब आ गया है॥
ना सर पे हैं पगड़ी, ना तन पे हैं जामा
बतादो कन्हिया को नाम है सुदामा।
इक बार मोहन से जाकर के कहदो,
मिलने सखा बदनसीब आ गया है॥
सुनते ही दोड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन।
हुआ रुकमनी को बहुत ही अचम्भा,
यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है॥
और बराबर पे अपने सुदामा बिठाये,
चरण आंसुओं से श्याम ने धुलाये।
न घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का समा तेरे करीब आ गया है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल लिरिक्स Main Hu Nahi Tere Pyar Lyrics
- मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने लिरिक्स Mujhe Jab Se Hai Apna Lyrics
- कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार लिरिक्स Kub Hoga Tera Didar Lyrics
- मेरो कान्हा गुलाब को फूल किशोरी मेरी कुसुम कली लिरिक्स Mero Kanha Gulab Ko Phul Lyrics
- होरी में लाज ना कर गौरी होरी में लिरिक्स Hori Me Laaj Na Kar Lyrics
- मेरे नैनन रहयो समाय श्री गोवर्धन गिरधारी लिरिक्स Mere Nainan Rahayo Samay Lyrics