खड़ा है कोने में एक दास भजन

खड़ा है कोने में एक दास भजन

 
खड़ा है कोने में एक दास भजन लिरिक्स Khada Hai Kone Me Ek Das Bhajan Lyrics

श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,
हसरत से वो तुमको देखें, हसरत से वो तुमको देखें,
करे यही अरदास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,

आँख से आँसूं वो ढलकाए, बात जिया की कह नहीं पाएँ,
बात जिया की कह नहीं पाएँ, बात जिया की कह नहीं पाएँ,
कैसे बताऊँ क्यों है उसका,
मनवा आज उदास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,
 
फ़ुरसत हो सुनले अफ़साना, चोट जिगर की देखले कान्हा,
चोट जिगर की देखले कान्हा, चोट जिगर की देखले कान्हा
जान के तुमको अपना बाबा,
आया तेरे पास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,

देख खड़ा है एक सवाली, आँख में आँसू दामन खाली,
आँख में आँसू दामन खाली, आँख में आँसू दामन खाली,
गम के थपेड़े खाके हो गया,
सेवक आज हताश,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,

भीड़ पड़ी है पलक उठाओ, मेरी ओर भी नजर घुमाओं,
मेरी ओर भी नजर घुमाओं, मेरी ओर भी नजर घुमाओं,
"हर्ष" (लेखक) सुना है कभी ना लौटा,
दर से कोई निराश,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,
हसरत से वो तुमको देखे, हसरत से वो तुमको देखे,
करे यही अरदास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,
श्याम तू क्या जाने, खड़ा है कोने में एक दास,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post