रींगस से चलकर जायेंगे हम निशान चढ़ाएंगे भजन

Ringas Se Chalkar Jayenge Hum Nishan Chadhayenge Bhajan

 
रींगस से चलकर जायेंगे हम निशान चढ़ाएंगे भजन लिरिक्स Ringas Se Chalkar Jayenge Lyrics

श्याम प्रेमी ने की तैयारी खाटू धाम जाएंगे
रींगस से चलकर जायेंगे हम निशान चढ़ाएंगे

छोटे छोटे लाल लेके बाल गोपाल लेके
सभी श्याम प्रेमियों को संग और साथ लेके
जय श्री श्याम,
श्याम कुंड के पावन जल में डुबकी हम लगाएंगे
रींगस से चलकर जायेंगे हम निशान चढ़ाएंगे
लाल गुलाबी नीला पीला केसरिया रंग रंगीला
रस्ते में हो कंकर पत्थर चाहे जितना हो कटीला
जय श्री श्याम,
फिर भी हम सब मिलकर के खाटू धाम जायेंगे
रींगस से चलकर जायेंगे हम निशान चढ़ाएंगे

श्याम प्रभु का तोरण द्वार मनमोहक लगे दरबार
एक झलक मिल जाए प्रभु की हो जाए जीवन उद्धार
जय श्री श्याम,
श्याम प्रभु का दर्शन करके जीवन सफल बनाएंगे
रींगस से चलकर जायेंगे हम निशान चढ़ाएंगे

समय मधुर का यही हे कहना एक ही नारा लगाएंगे
रींगस से चलकर जायेंगे हम निशान चढ़ाएंगे
जय श्री श्याम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Related Post
Next Post Previous Post