सबको नाँच नचाता लिरिक्स Sabko Nach Nachata Lyrics
सबको नाँच नचाता,
फिर भी नज़र नहीं जो आता,
सबको नाँच नचाता,
फिर भी नज़र नहीं जो आता,
ऐसी दुनियां को बनानेवाला,
कौन है वोही श्याम है, घनश्याम है,
अम्बर से पानी बरसाता,
पत्थर में जो फूल खिलाता,
ऐसी दुनिया को बनानेवाला,
कौन है वोही श्याम है, घनश्याम है,
माला घुमाने से वह, नहीं मिलता वह नहीं मिलता,
भस्म लगाने से वह, नहीं हिलता वह नहीं हिलता,
झोपड़ियों में फूल वह खिलाता,
फूल वह खिलाता,
कोई गरीब के आंसू में मिलता, आंसू में मिलता,
वही पिता है वहीं माता, वही सबका भाग्य विधाता,
ऐसा सर्जनहारा सबका, प्यारा कौन है,
वही श्याम है घनश्याम,
है सबको नाच नचाता,
फिर भी नज़र नहीं जो आता,
ऐसी दुनिया को बनानेवाला कौन है,
वही श्याम है घनश्याम है,
एक है राजा एक भिखारी,
क्यूँ एक भिखारी,
एक अछूत और एक पुजारी,
क्यूँ एक पुजारी,
यह भेद पापी हमने,
बनाया है हमने बनाये,
वह तो सभी के है तन में,
समय मन में समाया,
सबको एक प्यारसे सीचा,
कोई उंच न कोई नीचा,
ऐसा एक सामान समझनेवाला कौन है,
वही श्याम है घनश्याम है,
सबको नाच नचाता,
फिर भी नज़र नहीं जो आता,
ऐसी दुनिया को बनानेवाला कौन है,
वही श्याम है घनश्याम है,
राधेश्याम है घनश्याम है,
राधेश्याम है घनश्याम है,
फिर भी नज़र नहीं जो आता,
सबको नाँच नचाता,
फिर भी नज़र नहीं जो आता,
ऐसी दुनियां को बनानेवाला,
कौन है वोही श्याम है, घनश्याम है,
अम्बर से पानी बरसाता,
पत्थर में जो फूल खिलाता,
ऐसी दुनिया को बनानेवाला,
कौन है वोही श्याम है, घनश्याम है,
माला घुमाने से वह, नहीं मिलता वह नहीं मिलता,
भस्म लगाने से वह, नहीं हिलता वह नहीं हिलता,
झोपड़ियों में फूल वह खिलाता,
फूल वह खिलाता,
कोई गरीब के आंसू में मिलता, आंसू में मिलता,
वही पिता है वहीं माता, वही सबका भाग्य विधाता,
ऐसा सर्जनहारा सबका, प्यारा कौन है,
वही श्याम है घनश्याम,
है सबको नाच नचाता,
फिर भी नज़र नहीं जो आता,
ऐसी दुनिया को बनानेवाला कौन है,
वही श्याम है घनश्याम है,
एक है राजा एक भिखारी,
क्यूँ एक भिखारी,
एक अछूत और एक पुजारी,
क्यूँ एक पुजारी,
यह भेद पापी हमने,
बनाया है हमने बनाये,
वह तो सभी के है तन में,
समय मन में समाया,
सबको एक प्यारसे सीचा,
कोई उंच न कोई नीचा,
ऐसा एक सामान समझनेवाला कौन है,
वही श्याम है घनश्याम है,
सबको नाच नचाता,
फिर भी नज़र नहीं जो आता,
ऐसी दुनिया को बनानेवाला कौन है,
वही श्याम है घनश्याम है,
राधेश्याम है घनश्याम है,
राधेश्याम है घनश्याम है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरे सर पर रख बाबा अपने ये दोनों हाथ लिरिक्स Mere Sar Par Rakh Baba Lyrics
- फागण को आग्यो जी त्योहार लिरिक्स Fagan Ko Aagyo Ji Tyohar Bhajan Lyrics
- अबके फागुण मेले में हम खाटू जायेंगे लिरिक्स Abke Fagun Mele Me Hum Bhajan Lyrics
- जब जब प्रेमी कहीं पे कोई रोता है लिरिक्स Jab Jab Premi Kahi Pe Lyrics
- द्वारका जाओ तो मासू मिलता जाजो जी लिरिक्स Dwaraka Jao To Bhajan Lyrics
- भगतां हो जाओ तैयार श्याम के रंग लगाणो है लिरिक्स Bhagata Ho Jao Taiyar Lyrics