सुन भोले शंकरा भजन

सुन भोले शंकरा भजन Sun Bhole Shankara Bhajan

 
सुन भोले शंकरा भजन Sun Bhole Shankara Bhajan Lyrics

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
सुन भोले शंकरा, सुन भोले शंकरा,
नाम जिसने तेरा लिया, उसे सब कुछ दे दिया,
सुन भोले शंकरा, सुन भोले शंकरा,

जटा में गङ्गा, मुख पे चंदा, गले में सर्प बिराजे,
भांग पिए करे बैल सवारी, डम डम डमरुँ बाजे,
ओ पीतांबर, ओ त्रिपुरारी, ॐ शब्द जपे जग सारा,
तीनों लोक में गूंजे तेरा, बम बम बम का जयकारा,
जिसे लागी लगन तेरी, उसे मनचाहा वर दिया,
सुन भोले शंकरा, सुन भोले शंकरा,
 
तन पे भस्म लगाकर तू तो, धूणी में रम जाता है,
शमशानों का वासी है तू, काशीनाथ कहलाता है,
भोला है तू भंडारी, जो माँगे सो देता है,
दे करके के अपने नाम की शक्ति, दुःख उसके हर लेता है,
अमृत को छोड़ कर, तूने विष को पी लिया,
अमृत को छोड़ कर, तूने विष को पी लिया,
सुन भोले शंकरा, सुन भोले शंकरा,

तेरे संग रहे भूत पिशाच, और अघोरी रहते हैं,
आदिकाल है अंतकाल तू, महाकाल तुझे कहते हैं,
अपरम्पार है लीला तेरी, शक्ति का कोई तोड़ नहीं,
भोले भाव से दे दे तू, तेरे जैसा देव कोई और नहीं,
तूने खुश होकर भोले, भष्मासुर को वर दिया,
तूने खुश होकर भोले, भष्मासुर को वर दिया,
सुन भोले शंकरा, सुन भोले शंकरा,
सुन भोले शंकरा, सुन भोले शंकरा,
नाम जिसने तेरा लिया, उसे सब कुछ दे दिया,
सुन भोले शंकरा, सुन भोले शंकरा,
सुन भोले शंकरा, सुन भोले शंकरा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post