देखो मैंने देखा है इक सपना सज धज बैठा
देखो मैंने देखा है इक सपना सज धज बैठा
सुबह सवेरे देखा इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना
सज धज बैठा है सेठ अपना
सुबह सवेरे देखा इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
फूलों से मेरा श्याम सजा है,
कितनी निराली इसकी अदा है,
हाथों इसके मोर की छड़ी है,
कितनी निराली वो पगड़ी है,
आखों में इसके करुणा भरी है,
करता इशारे, मुझको पुकारे,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
देखो मैंने देखा है इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
सुबह सवेरे देखा इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
फूलों से मेरा श्याम सजा है,
कितनी निराली इसकी अदा है,
हाथों इसके मोर की छड़ी है,
कितनी निराली वो पगड़ी है,
आखों में इसके करुणा भरी है,
करता इशारे, मुझको पुकारे,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
देखो मैंने देखा है इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
सुबह सवेरे देखा इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस कठिनाई में बाबा के दर्शन के लिए प्रेमी के मन की बात ~ Tu Jaldi Khatu Aaja ~ Ravi Beriwal
Related Post- कन्हैया में तो पागल हो गई रे Kanhaiya Main To Pagal Ho Gayi
- भजे व्रजैकमण्डनं/कृष्णाष्टकम Bhaje Vrajekamandanam Krishnashtkama
- तेरी सूरत पे बलिहारी मेरे सांवरे Teri Surat Pe Balihari Mere Sanware Bhajan Devi Chitralekha
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
