देखो मैंने देखा है इक सपना सज धज बैठा लिरिक्स Dekho Maine Dekha Hai Ik Sapna Lyrics
सुबह सवेरे देखा इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना
सज धज बैठा है सेठ अपना
सुबह सवेरे देखा इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
फूलों से मेरा श्याम सजा है,
कितनी निराली इसकी अदा है,
हाथों इसके मोर की छड़ी है,
कितनी निराली वो पगड़ी है,
आखों में इसके करुणा भरी है,
करता इशारे, मुझको पुकारे,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
देखो मैंने देखा है इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
सुबह सवेरे देखा इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
फूलों से मेरा श्याम सजा है,
कितनी निराली इसकी अदा है,
हाथों इसके मोर की छड़ी है,
कितनी निराली वो पगड़ी है,
आखों में इसके करुणा भरी है,
करता इशारे, मुझको पुकारे,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
देखो मैंने देखा है इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
सुबह सवेरे देखा इक सपना,
सज धज बैठा है सेठ अपना,
लग रहा है, कह रहा है,
तू जल्दी जल्दी जल्दी खाटू आजा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस कठिनाई में बाबा के दर्शन के लिए प्रेमी के मन की बात ~ Tu Jaldi Khatu Aaja ~ Ravi Beriwal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भरदे रे श्याम झोली भरदे लिरिक्स Bharde Shyam Jholi Bharde Lyrics
- खाटूवाले सांवरे मैं तेरे द्वार आ गई लिरिक्स Khatuwale Sanware Main Tere Dwar Lyrics
- जय बाबा की बोल तेरा लागे नहीं मोल लिरिक्स Jay Baba Ki Bol Lyrics
- बस कुछ दिनों की बात है लिरिक्स Bas Kuch Dino Ki Baat Hai Lyrics
- बाबा मैं हार गया हूं मुझको जिताने आजा लिरिक्स Baba Main Har Gaya Hu Lyrics
- पगड़ी बांध रहा है लीले चढ़ने वाला है लिरिक्स Pagadi Bandh Raha Hai Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |