हर भोला, महादेव भजो रे भाई हर भोला भजन
ॐ नमः शिवाय,
हर भोला, महादेव,भजो रे भाई,
हर भोला महादेव,
भोला के हाथ में डमरू शोहे,
डमरू सोहे, त्रिशूल सोहे, सोहे मृगछाला,
हर भोला, महादेव,भजो रे भाई,
ॐ नमः शिवाय,
नाग गले में डगमग डोले,
जटा में गंगा,
नीलकंठ हो घट घट वाशी,
पी गए भोला तुम विष प्याला,
हर भोला, महादेव,भजो रे भाई,
हर भोला महादेव,
तुम हो भोला अन्तर्यामी,
पार्वती के हो तुम स्वामी,
सारे जग के हो तुम स्वामी,
अंग भभूती का ले दोशाला,
हर भोला, महादेव,भजो रे भाई,
हर भोला महादेव,
जब जब तेरा ध्यान किया है,
तुमने प्रेम का साथ दिया है,
सोनम खड़ी है तुमरे द्वारे,
तू ही है मेरा रखवाला,
हर भोला, महादेव,भजो रे भाई,
हर भोला महादेव,
हर भोला, महादेव,भजो रे भाई,
हर भोला महादेव,
हर भोला, महादेव,भजो रे भाई,
हर भोला महादेव,
भोला के हाथ में डमरू शोहे,
डमरू सोहे, त्रिशूल सोहे, सोहे मृगछाला,
हर भोला, महादेव,भजो रे भाई,
ॐ नमः शिवाय,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Har Bhola Mahadeva - हर भोला महादेवा
Singer : Sonam Pawar 09009114068
Lyrics : Rahul Prem Balaghati
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं